सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की।भाजपा के जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह ने पूर्वांचल एकता समिति द्वारा आयोजित छठ पूजा कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में भाग लिया।छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए भाजपा जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह ने नगर,प्रदेश व देश की सुख-समृद्धि तथा खुशहाली की कामना की।छठ महापर्व को श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक बताते हुए उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति में यह पावन पर्व उज्ज्वला का प्रतीक है,जिसमें आस्था,अनुशासन,तपस्या और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता दिखाई देती है।छठ पूजा न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है,बल्कि यह जीवन मूल्यों और पारिवारिक संस्कारों का भी पर्व है।उन्होंने कहा कि छठ महापर्व भारत की महान संस्कृति का एक हिस्सा है जो उगते सूर्य के साथ ही ढलते सूर्य को भी अर्ध्य अर्पित कर श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है।उन्होंने सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि आज देश व प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लगातार तरक्की की राह में आगे बढ़ रहा है।इस दौरान समिति की ओर से अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।
